क्या चुनाव नहीं लड़ पाएंगी विनेश फोगाट, रेलवे का ये नियम आया आड़े?

रेलवे ने पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के इस्तीफों को स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही खिलाडियों को जल्द से जल्द पदमुक्त किए जाने की संभावना है जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा.

फोगाट को हरियाणा में जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, रेलवे कर्मचारी द्वारा इस्तीफा देने के बाद तीन महीने की नोटिस अवधि के दौरान सेवा देने का प्राविधान इन दोनों ही खिलाड़ियों को पदमुक्स करने में आड़े नहीं आएगा. इसके साथ ही कहा कि उनके मामलों में मानदंडों में ढील देने का फैसला किया गया है.

रेलवे ने जारी किया था कारण बताओ नोटिसः

उत्तर रेलवे की ओर से दोनों ही खिलाड़ियों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया था. रेलवे ने कहरा था कि नियमों के अनुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस के बाद ही दोनों ने इस्तीफा दे दिया था.

चुनाव लड़ने में बाधा ना आने की उम्मीदः

हाल ही में ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि तीन महीने की नोटिस अवधि के नियम के कारण चुनाव ना लड़ पाएं. नियमों के अनुसार रेलवे से पदमुक्त होने या इस्तीफा स्वीकार होने की स्थिति में वो चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं अब चूंकि रेलवे की ओर इस्तीफा स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. इसलिए उनके चुनाव में किसी प्रकार की बाधा आने की उम्मीद नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *