ICC Champions Trophy 2025 के दौरान विराट कोहली अपने वनडे क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 वां मैच खेलने उतरे, हालांकि वो इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. महज 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पलेवियन की ओर रूख कर गए. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.
वो विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना करने भड़क गए. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने एआरवाई न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, सबसे पहले आपको मैं एक बात बता दूं, विराट कोहली बाबर आजम के मुकाबले में कुछ नहीं हैं, कोहली जीरो है. हम यहां ये बात नहीं कर रहे हैं कि कौन बेहतर खिलाड़ी है.
बल्कि हम पाकिस्तान क्रिकेट की बात कर रहे हैं और ये पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. ना ही उनके पास कोई प्लानिंग ना ही कोई रणनीति नहीं है. टीम में कोई योग्यता नहीं है और कोई जवाबदेही नहीं है.
बाबर आजम की ओपनिंग पर उठा सवालः
वहीं उनके साथ पैनल में शामिल पाकिस्तान के पूर्व कोच इन्तिखाब आलम ने बाबर आजम के ओपनिंग करने के मामले पर कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर आपने उसे ओपनिंग क्यों भेजा.वो ओपनर नहीं है, नबंर तीन आपकी बैंटिंग के रीढ़ की हड्डी होती है. उसे टीम के कोच द्वारा ज्यादा समय तक मैदान में रहने और शतक के बारे में बोला जाना चाहिए था.
ऐसे में अगर वो शतक जमाता है और दूसरा कोई साथी अर्धशतक मारता है तो आपका स्कोर 300 के आसपास होगा. आपको इसी तरह से खेलना चाहिए. बाबर आजम को भी खुद का बैटिंग क्रम बदलने से मना कर देना चाहिए था. मैं नहीं जानता कि उसको किसने ओपनिंग करने के लिए कहा था. ये एक बुरा फैसला था.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-aus-rohit-and-company-world-cup/