टीम इंडिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाज और किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली IPL मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. इससे पहले वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचा चुके हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल में भी विराट को बल्ला चलेगा और वो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देंगे.
वैसे तो दुनिया के अच्छा से अच्छा गेंदबाज विराट के सामने गेंदबाजी करने से पहले सौ बार सोचता है कि इसे कौन सी गेंद डाली जाए मगर जब विराट कोहली से पूछ गया कि उनकी नजर में ऐसा कौन सा गेंदबाज है जिसे खेलने में वो परेशानी महसूस करते हैं तो किंग कोहली ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया.
Virat Kohli talking about Jasprit Bumrah & rivalry between both in IPL. 🌟
– Two GOATs of Cricket..!!!! 🐐
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 17, 2025
आईपीएल 2025 से पहले एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली से सबसे टफ और मजेदार गेंदबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बुमराह का नाम लिया. कोहली ने कहा कि बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है. उन्होंने कहा कि जब भी मैं उसका सामना करता हूं तो ये मौका काफी मजेदार होता है. वो मेरे लिए सबसे कठिन और मजेदार रहता है.
बता दें कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल में विराट कोहली ने अब तक जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 147.4 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं जबकि बुमराह ने कोहली को 5 बार आउट किया है.
Virat Kohli said, “Jasprit Bumrah is the best bowler in the world. Whenever I face him, I’m like ‘yeah, it’s gonna be fun’. He’s the most enjoyable and the toughest challenge for me”. pic.twitter.com/iq2iNcKKc4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2025
याद रहे कि बुमराह इन दिनों चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. आखिरी बार उन्हें गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था.
पीठ में चोट की वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे. माना जा रहा है कि बुमराह आईपीएल के शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे और बाद में वो टीम से जुड़ेंगे.