Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि विराट ODI और टेस्ट क्रिकेट अभी भी खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा हैं. इस दौरान भारतीय टीम की जीत में विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई हैं. कोहली ने संन्यास के बाद के प्लान पर चर्चा की. उन्होंने इसके साथ टी20 संन्यास वापसी के सवाल पर भी जवाब दिया.
कोहली ने IPL 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कोहली ने अपने करियर को लेकर बात की. कोहली ने संन्यास के बाद की योजना का जिक्र करते हुए कहा, “सच कहूं तो मुझे खुद नहीं पता है कि संन्यास के बाद मैं क्या करुंगा. मैंने हाल ही में यह सवाल अपने साथियों से भी पूछा. उनका भी यही जवाब था. लेकिन ये जरूर है कि बहुत घूमना होगा.”
Virat Kohli का शानदार रहा है टी20 इंटरनेशनल करियर :
विराट ने रिटायरमेंट तक टीम इंडिया के लिए 125 टी20 मैच खेले. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था. कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 4188 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 38 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है.
बता दें कि विराट कोहली भारत के लिए 302 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 14181 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं. वे बॉलिंग में भी कमाल कर चुके हैं. विराट ने वनडे में 5 विकेट झटके हैं.
Virat Kohli ने गोल्ड मेडल मैच खेलने की जाहिर की ख्वाहिश :
कोहली ने ओलंपिक 2028 से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया. कोहली ने टी20 संन्यास की वापसी पर मजाकिया अंदाज में कहा, अगर हम ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच खेलेंगे तो मैं एक मैच के लिए आऊंगा. मेडल जीतेंगे और वापसी कर लूंगा. यह बहुत ही बड़ी बात होगी.