आईपीएल 2025 के शुरू होने में महज कुछ ही घंटों का समय शेष बचा हुआ है. टूर्नामेंट में जाने से पहले सभी टीमें अभी से ही अभ्यास में जुटी हुई है. सभी टीमें चाहती हैं कि वो इस बार की आईपीएल ट्रॉफी जीतें. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और आॉस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने क्रिकबज से बात करते हुए अपनी चार पसंदीदा टीमें बताई जो प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
ये 4 टीमें पहुंचेंगी प्लेऑफ मेंः
वीरेंद्र सहवाग ने सबसे रोचक टीमों का चयन किया है. सहवाग ने अपनी टॉप 4 टीमें बताई हैं. मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स. इसका सीधा मतलब ये है कि सहवाग को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स पर भरोसा नहीं है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स का भी उन्होंने चयन नहीं किया है.
मुंबई और हैदराबाद की टीमें जीत चुकी हैं आईपीएल खिताबः
मुंबई इंडिया ने 5 बार रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीता हैं, इस समय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं. उन्होंने पिछले सीजन में रोहित को रिप्लेस किया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर डेविड वार्नर की लीडरशिप में किया था. इस समय टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया था.
पंजाब और लखनऊ नए कप्तान के साथ रचेंगे इतिहासः
प्रीती जिंटा की सहमालिकाना हक वाली पंजाबू किंग्स को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार. इस बार टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. वहीं सहवाग की आखिरी पसंद लखनऊ सुपरजायंट्स है. इस बार इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं. पिछली बार इस टीम के कप्तान केएल राहुल थे, हालांकि इस बार केएल राहुल को लखनऊ ने रिलीज कर दिया था. जिसके बाद मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने अपनी टीम के साथ जोड़ा था.