आईफोन को मात देने आया VIVO का ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत महज इतनी!

VIVO प्रशंसको के लिए कंपनी ने VIVO T3 ULTRA लांच कर दिया है. ये कंपनी की T-SERIES का सबसे महंगा फोन है. इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन VIVO V40 सीरीज वाले डिजाइन के साथ आता है. ये फोन अपने सेगमेंट में काफी पतला है इसका प्रोसेसर भी दमदार है.

कंपनी ने इस ब्रांड के हैंडसेट को पॉवर देने के लिए 5500 MAH की बैटरी दी है.जो 80 WATT की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन में 50 MP के मेन लेंस वाला डुएल रियल कैमरा सेटअप मिलता है.

ये हैं SPECIFICATIONS-

VIVO T3 ULTRA 5G में 1.5K रेज्योलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 NITS है. इसमें MEDIA TEK DIMENSITY 9200 + प्रोसेसर दिया गया है. इसमें आपको 8 GB से लेकर 12 GB RAM मिल जाएगी.

डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन ANDROID 14 पर बेस्ड FUNTOUCH OS 14 पर काम करता है. इसमें 50 MP+8 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया. डिवाइस की प्रोटेक्शन के लिए इन डिस्प्ले फिंगररप्रिंट सेंसर मिलता है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5500 MAH की बैटरी दी गई है. जो 80 WATT की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके साथ ही कंपनी की ओर से दो साल का साफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

कितनी है कीमतः

VIVO T3 ULTRA 5G को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन में लांच किया है. आप इसे लूनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन में खरीद सकते हैं. ब्रांड ने इसे तीन कलर ऑप्शन में लांच किया है. इसके 8 GB RAM+ 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. वहीं इसके 12 GB RAM+ 256 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 35,999 रुपये है. इसे आप कंपनी के वेबसाइट, FLIPCART और दूसरे ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इसकी सेल 19 सितंबर से शुरु होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *