Champions Trophy का विनर भारत लेकिन वसीम अकरम ने इसे बताया क्रिकेट का सुपरस्टार

वसीम अकरम

भारतीय टीम ने Champions Trophy में शुरू लेकर अंत तक शानदार प्रदर्शन किया। नतीजतन टीम के हाथों में जीत ट्रॉफी आ गई। भारत के अलावा जिस टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी धाक जमा कर रखी तो वह थी न्यूजीलैंड की टीम। कीवी टीम के खिलाड़ी आईसीसी इवेंट्स में अक्सर अलग अन्दाज़ में नज़र आते हैं और यही इस बार भी दिखा। यही वजह है कि पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को भविष्य का क्रिकेट का सुपरस्टार मान रहे हैं।

भविष्य में क्रिकेट का सुपरस्टार

वसीम अकरम को जिस खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा इम्प्रेस किया है वह हैं न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र। वसीम ने रचिन को टूर्नामेंट का सबसे बेस्ट प्लेयर चुना है। रचिन टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनते हुए रचिन ने चार मैच में सबसे ज़्यादा 263 रन बनाए। इसके साथ ही गेंदबाज़ी में 3 विकेट निकाले।

वसीम अकरम ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कमाल की क्रिकेट खेली है। छोटा देश होने के बाद भी इनकी टीम चाहे क्रिकेट में हो या फिर रग्बी में किसी भी टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म करती है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के पास अब ऐसा खिलाड़ी है जो भविष्य का सुपरस्टार है। रचिन ने फाइनल में जो लड़ने का जज़्बा दिखाया है, उसने मुझे काफी इम्प्रेस किया है। मैदान पर वो इस तरह से खेलते दिखे जिसे देखकर आपको लगता था कि वो आख़िरी समय तक फाइट कर रहे हैं।

रचिन ने 29 गेंदों पर 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिससे टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली। रचिन के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम तेज़ी के साथ रन नहीं बना सकी और टीम 251 रन ही बना पाई थी। वसीम ने कहा कि रचिन फाइनल में यदि और 10 ओवर खेल जाते तो शायद भारत को फाइनल जीतने में मुश्किल हालात देखने पड़ते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *