आज का मौसम: बीते कुछ दिनों से मौसम ख़ुशनुमा बना हुआ है। बारिश ने कूलर एसी बंद करवा दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से मौसम ऐसा मेहरबान हुआ है कि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। देश की राजधानी दिल्ली में जमकर बरसात हो रही है। राजधानी के साथ–साथ एनसीआर के इलाक़ों में भी झमाझम बरसात जारी है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, हरियाणा के गुरुग्राम, फ़रीदाबाद समेत कई इलाक़ों में ज़ोरदार बरसात हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ अभी बारिश का ये दौर थमने वाला नहीं है। शनिवार को दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश के कई इलाक़ों, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है।
दिल्ली NCR में भारी बारिश का अलर्ट
देश के अलग–अलग हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है. दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों को बीते दो दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. सुबह–शाम बारिश ही नज़र आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में देर रात बारिश हुई, जिससे कई इलाक़े जलमग्न हो गए. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ शनिवार को और अधिक बारिश होने के आसार हैं.
यूपी और मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मानसून की सक्रियता के चलते उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में जमकर बारिश के आसार बने हुए हैं. कई ज़िलों में मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है. भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक़, शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह ज़ोरदार बरसात का अलर्ट है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में जमकर बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल समेत कई ज़िलों में बारिश के आसार हैं.
उत्तराखण्ड में बुरा हाल
उत्तराखण्ड में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई इलाक़ों में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. देहरादून समेत कुछ ज़िलों में स्कूल बंद हैं. चमोली ज़िले में भी स्कूल बंद हैं. गढ़वाल और कुमाऊँ दोनों क्षेत्रों के पहाड़ी इलाक़ों में बारिश हो रही है.
राजस्थान में भारी बारिश
बीते 24 घंटें में भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक़ अब राज्य के लोगों को राहत मिलने वाली है. जयपुर, दौसा, सीकर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, कोटा, झालवाड़ और बारां ज़िले में कहीं–कहीं बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक़ 14 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने के आसार हैं. 17 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है.