अघोरी और नागा साधु की जीवनशैली में क्या अंतर होते हैं.

अघोरी अधिकतर श्मशान या जंगल में रहते हैं वहीं नागा साधु मठ, आश्रम और हिमालय की गुफाओं में रहते हैं.

नागा साधु शाकाहारी होते हैं. और संयमित जीवन जीते हैं.

दोनों ही शिव की पूजा करते हैं, लेकिन दोनों की पूजा और तपस्या करने का तरीका बेहद अलग है.

जहां अघोरी तांत्रिक परंपरा से जुड़े होते हैं. वहीं नागा साधु वैदिक परंपरा के अनुयायी हैं.

नागा साधु शिव की पूजा करते हैं. जबकि अघोरी शिव के उग्र स्वरुप काल भैरव की उपासना करते हैं.

नागा साधु दिन में केवल एक बार भोजन करते हैं, वो भी भिक्षा मांगकर.

वहीं अघोरी मास, मदिरा ,कच्चा मास का सेवन करते हैं.