दुनिया का एक मात्र ऐसा देश जहां जेल से भागने पर सजा नहीं होती है

आमतौर पर क़ैदी का जेल से भागना एक गुनाह माना जात है

लेकिन यह ऐसा देश है जहां जेल से भागना मौलिक अधिकार माना जाता है

यहां जेल से भागने का प्रयास अपने आप में अपराध नहीं माना जाता है

यह देश जर्मनी है, जहां जेल से भागने पर कोई अतिरिक्त सजा नहीं दी जाती है

जर्मनी का मानना है कि आज़ादी की चाह हर इंसान का नैतिक अधिकार है

जेल से भागने की कोशिश व्यक्तिगत इच्छा की अभिव्यक्ति माना जाता है

अगर कोई क़ैदी भाग जाए तो उसे पकड़ कर वापस जेल लाया जाएगा

लेकिन भागने के लिए कोई अतिरिक्त सजा नहीं दी जाएगी।