दुबई में भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने ICC से कर डाली ये अपील, कहा प्लीज…

चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर फजीहत हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं, हालत ये है कि कई जगह प्रशंसको ने अपने टीवी तक तोड़ डाले.

पाकिस्तान की हार के बाद वहां की आम जनता से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक टीम को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. एक पाकिस्तानी पत्रकार भी अपनी टीम के बेहद खराब प्रदर्शन पर भड़क उठा और उसने ICC से गुहार लगा डाली. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पाकिस्तानी मीडिया चैनल द डॉन के पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने एक वीडियो जारी कर ICC से आग्रह करते हुए कहा कि पाकिस्तानी टीम का प्रशंसक होने के नाते मैं आईसीसी से आग्रह करना चाहता हूं कि आगे से भारत और पाकिस्तान टीम को अलग-अलग ग्रुपों में रखने की कृपा करें.


हम साल दर साल हार झेलने की निराशा से त्रस्त हो चुके हैं. अगर ऐसा संभव नहीं है तो कम से कम इन हाई प्रोफाइल मैचों से होने वाले मुनाफे का कुछ हिस्सा पाकिस्तानी फैंस में बांट दिया करें जिससे हम इन पैसे से अस्पताल जाकर अपना इलाज करवा सकें, क्योंकि ये सालाना बेइज्जती अब हमसे बर्दाश्त नहीं होती है.

बता दें कि वनडे मैच में पाकिस्तान आखिरी बार भारत से चैपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में जीता था. उसके बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान भारत से जीत नहीं सका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां लीग मुकाबला दुबई के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और जल्दी उसने दो विकेट गवां दिए. किसी तरह गिरते-पड़ते 49.2 ओवर में 241 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. भारतीय की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक भी लगाया.

सेमीफ़ाइनल से बाहर होने के बाद PCB के सामने बड़ा संकट, खड़ी हो गई एक नयी मुसीबत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *