सबसे ज्यादा इस गाने को सुनते हैं हार्दिक पांड्या, इसीलिए मनोबल रहता है हाई

hardik pandya

भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में दो विकेट चटकाने वाले हार्दिक पांड्या हर मैच में अपना अहम योगदान देते हैं। टीम को एक बैलेंस प्रदान करने वाले पांड्या अपने जीवन में बैलेंस बनाए रखने के लिए एक गाने को सबसे अधिक सुनते हैं। यह उनके मनोबल को ऊँचा बनाए रखने में काफी मदद करता है और हमेशा पॉजिटिव बने रहते हैं।

बीते कुछ समय में हार्दिक ने अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ साथ क्रिकेट में भी कई उतार चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी नताशा उनसे अलग हो गयीं। इसी दरमियान जब आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तान बनाया गया तो क्रिकेट फ़ैन्स के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा। जो फ़ैन्स कभी पांड्या के लिए अनारे लगा रहे थे वहीं उनके ख़िलाफ़ नारे लगाने लगे। पांड्या के जीवन में यह काफी मुश्किल भरा समय था। लेकिन उन्होंने अपने मन को शांत बनाए रखा। और लगातार भारत के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करते रहे।

सबसे ज़्यादा इस गाने को सुनते हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या अपने मोबाइल में सबसे ज़्यादा किस गाने को प्ले करते हैं? यह सवाल स्टार स्पोर्ट्स पर इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या से पूछा गया। जिसके जवाब में हार्दिक ने बताया कि शायद मेरे फ़ोन में सबसे ज़्यादा प्ले होने वाला सॉंग हनुमान चालीसा होगी। जोकि उनके मन को शांत बनाए रखने में मदद करता है।

हार्दिक ने भारत के लिए अब तक 91 वनडे मैच और 114 टी20 मुक़ाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 1813 रन बनाए हैं और 89 विकेट लिए हैं। जबकि टी20 में 1812 रन बनाए हैं और 94 विकेट लिए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *