1 सितंबर से बदलने जा रहे ये नियम, Google, आधार, UPI और मोबाइल यूजर्स पर होगा असर

01 सितंबर 2024 से Google, आधार, UPI और मोबाइल यूजर्स के लिए कई तरह के नियम बदलने वाले हैं. इसका सीधा असर इनसे जुड़े लोगों पर पड़ेगा. ऐसे में आपको होने जा रहे बदलाव की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है. जिन नियमों में बदलाव हो रहा है उनमें गूगल प्ले स्टोर पॉलिसी, एनपीसीआई, यूआईडीएआई और ट्राई के नियम शामिल हैं.

गूगल प्ले स्टोर एक सितंबर से नई पॉलिसी को लागू कर रहा है. गूगल का कहना है कि वो प्ले स्टोर से हजारो लो क्वालिटी एप्स की छुट्टी करने जा रहा है. उनका मानना है कि ऐसे एप्स में मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं. गूगल ने कहा है कि यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है. गूगल के इस कदम से हजारों लाखों स्मार्टफोन यूजर्स पर इसका असर पड़ सकता है.

फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के लिए ट्राई ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को सख्त आदेश जारी किए हैं. ऐसे में एक सितंबर से आपको बैंकिंग कॉल, एसएमएस और ओटीपी मिलने में देरी हो सकती है. बता दें कि ट्राई ने एक सितंबर से यूआरएल, ओटीटी लिंक, कॉल बैक नंबर वाले मैसेजों को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं.

रूपे कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट: NPCI के नए नियम के तहत अब रूपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई ट्रांजेक्शन फीस आपके रूपे रिवॉर्ड प्वाइंट से नहीं काटे जाएंगे. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सभी बैंको को इस बाबत सूचित कर दिया गया है. एक सितंबर से ये नियम देशभर में लागू हो जाएगा.

फ्री आधार कार्ड अपडेट: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से आधार कार्ड में मुफ्त अपडेट करने की समयसीमा को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है. पहले ये तिथि 14 जून थी. अगर आपका आधार 10 साल से अधिक पुराना हो गया है या फिर आप कोई और बदलाव करना चाहते हैं तो 14 सितंबर से पहले मुफ्त में कर सकते हैं. इसके बाद आपको 50 रूपये सर्विस चार्ज देना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *