मध्य प्रदेश से चोरी हुए 1500 iPhone, कीमत 11 करोड़, ऐसे दिया चोरी को अंजाम

मध्य प्रदेश के सागर में एक या दो नहीं पूरे के पूरे 1500 iPhone चोरी का मामला सामने आया है। जिनकी क़ीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 1500 iPhone चोरी की इस घटना ने पुलिस महकमों में भी हड़कंप मचा दिया। लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया। मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में एक पुलिसकर्मी पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाज़िर किया गया है।

सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय उईके के मुताबिक़ फ़ोन ले जाने वालों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रक के चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर और उसका मुंह बंद कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षण ने बताया कि 11 करोड़ रुपये की क़ीमत के लगभग 1500 iPhone लूटे जाने के ट्रांसपोर्टरों के दावे की पुष्टि कर रहे हैं। इन फोनों का निर्माण करने वाली कंपनी ऐपल ने अब तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है। मैं ज़िला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर हूँ और ट्रक की वीडियोग्राफ़ी का काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से चेन्नई। जा रहा था। लूट तब शुरू हुई जब कंटेनर निकटवर्ती नरसिंहपुर ज़िले में था। शुरुआती जाँच पूरी होने के बाद जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा।

अधिकारी ने आगे बताया कि सागर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को बांदरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक भागचंद उईके और सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पांडे को लाइन अटैच कर दिया गया और हेड कांस्टेबल राजेश पांडे को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *