INDEPENDENCE DAY- ना गोपाल राय और ना आतिशी, दिल्ली में ये शख्स फहराएगा तिरंगा!

दिल्ली में 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम में तिरंगा कौन फहराएगा? इसको लेकर अभी तक बहस छिड़ी हुई थी. इसमें गोपाल राय और आतिशी का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन अब इस सवाल का जवाब मिल गया है.  उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कार्यक्रम में ध्वज फहराने के लिए दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को नामित किया है.

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को जेल में बंद दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मंत्री गोपाल राय ने सामान्य प्रशासन विभाग को आदेश जारी किया था.

जिसमें कहा गया था कि 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री आतिशी छत्रसाल स्टेडियम में झंडा फहराएंगी. मंत्री गोपाल राय ने एसीएस जीएडी को एक पत्र लिखकर झंड़ा फहराने की तैयारी की बात कही थी.

दिल्ली के उपराज्यपाल ने तय किया नामः

इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आतिशी तो झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी. दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से कहा गया कि झंडा अरविंद केजरीवाल फहरा सकते हैं.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *