हाफ प्लेट चिकन की कीमत 5500 रूपये, रेस्टोरेंट ने बताई इतना महंगा होने की हैरान कर देने वाली वजह

हाफ प्लेट चिकन की कीमत 5500 रूपये, शायद आपको ये खबर सुनकर यकीन ना हो रहा हो लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है. जब ग्राहक ने इसके इतना ज्यादा महंगा होने की वजह पूछी तो रेस्टोरेंट की तरफ से ऐसा जवाब दिया गया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

मामला चीन के शंघई के एक रेस्टोरेंट का है. 14 मार्च को एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इस रेस्टोरेंट का वीडियो पोस्ट कर ये जानकारी दी. दरअस्ल इंफ्लुएंसर ने जब सुना कि इस रेंस्टोरेंट में इतना महंगा चिकन मिलता है तो उसने इसे खाने का मन बनाया और पहुंच गया रेस्टोरेंट.

वहां पर उसने हाफ प्लेट चिकन का ऑर्डर किया जिसके लिए उससे 480 युआन यानि की 5500 रूपये की कीमत वसूली गई. जब उसने इसके इतना महंगा होने की वजह पूछी तो रेस्टोरेंट की ओर से उसे बताया गया कि इस मुर्गे को दूध पिलाकर और गाने सुनाकर बड़ा किया जाता है.

ये एक बेहद खास तरह की मुर्गी होती है जिसे ग्वांगडोंग के एक फार्म से लाया जाता है. इस फॉर्म की जानकारी करने पर पता चला कि चिकन की इस नस्ल को सनफ्लावर कहते हैं और इसे सूरजमुखी के तनों और मुरझाए हुए फूलों के रस से पाला जाता है.

इसका मांस बेहद ही नर्म और स्वादिष्ट होता है. इसी वजह से काफी मंहगा और बेहद लोकप्रिय होता है. चिकन की इस नस्ल को प्रीमियम कैटेगरी में रखा जाता है. स्थानीय मीडिया ने जब इसे दूध पिलाने और गाने सुनाने के दावे की पड़ताल की तो पता चला कि दूध पिलाने वाली बात अफवाह है और गाना सुनाने वाली बात सच है.

एक कर्मचारी ने बताया कि इन मुर्गें को क्लासिकल म्यूजिक सुनाया जाता है. इस पड़ताल के बाद इंफ्लुएंसर ने कहा कि खाने की महंगी कीमत वसूलना तो ठीक है लेकिन उसके लिए मनगढ़ंत कहानियां बनाना पूरी तरह से गलत है. ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस रेस्टोरेंट का जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *