अगर आप सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं या फिर आप एक सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर है तो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आपको घर बैठे हर महीने 8 लाख तक की कमाई का मौका देने जा रही है. सरकार की नई नीति के तहत आप हर महीने 2 से 8 लाख रूपये तक कमा सकते हैं.
दरअस्ल यूपी की योगी सरकार अपनी नई सोशल मीडिया पॉलिसी लेकर आई है. इस नीति के तहत अगर आपके फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब और अन्य सोशल साइट पर अच्छे फॉलोअर्स हैं और ठीकठाक व्यूज भी आते हैं तो आपको सरकार का प्रचार प्रसार करने के एवज में हर महीने 2 से 8 लाख रूपये मिलेंगे.
नई पॉलिसी के तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब को सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स के आधार पर 4 श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें आप 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख और 2 लाख रूपये हर महीने कमा सकेंगे.
यूट्यूब पर वीडियो, शार्ट्स और पॉडकास्ट के लिए 8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख तक की कमाई का मौका दिया जा रहा है. इसके तहत सोशल मीडिया पर प्रदेश सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों पर आधारित कंटेट, वीडियो, ट्वीट, पोस्ट और रील शेयर करने पर उन्हें विज्ञापन देकर प्रोत्साहित किया जाएगा.
कमाई के अलावा सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाम लगाने की कवायद भी शुरू कर दी है, अब अगर आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर अभद्र, अश्लील, राष्ट्र विरोधी और आपत्तिजनक कंटेंट डालते हैं तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसमें आपको तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा और आपराधिक मानहानि का मुकदमा भी चल सकेगा. बता दें कि सोशल मीडिया के बढ़ते दखल को लेकर सरकारें अब चिंतित हो रही हैं और इसपर लगाम लगाने की कवायद को शुरू कर दिया है.
अक्सर देखा गया है कि इसके जरिए अफवाह बहुत तेजी से फैलती है और कहीं कही माहौल भी खराब हो जाता है. कुछ लोग अश्लीलता और देश विरोधी गतिविधि भी चलाते रहते हैं. अब ऐसा करने पर सख्त सजा झेलनी होगी.