उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों के बदले जाएंगे नाम, देखें नए नामों की लिस्ट

8 रेलवे स्टेशनों के बदले: देश में किसी स्थान, स्टेशन या संस्था का नाम बदला जाना कोई नहीं प्रथा नहीं है। ऐसा ही उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। मौजूदा यूपी सरकार अब तक कई स्थानों के नाम बदल चुकी है। इस बीच राज्य के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जाने की बात सामने आई है। अमेठी ज़िले के कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। हालांकि यह फैसला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नहीं बल्कि रेल मंत्रालय की ओर से लिया गया है।

8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले आठ रेलवे स्टेशनों के नामों को आधिकारिक रूप से बदल दिया गया है। इस परिवर्तन को केंद्रीय रेल मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अधिसूचित किया गया। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं। साल 2018 में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पं दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन कर दिया गया था।

उत्तर रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक़ कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन को अब जायस सिटी रेलवे स्टेशन, जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम और बानी को स्वामी परमहंस के नाम से जाना जाएगा।

8 रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम वाले स्टेशनों की लिस्ट

कासीमपुर हॉल्ट – जायस सिटी

जायस  –  गुरु गोरखनाथ धाम

बानी  –  स्वामी परमहंस

मिसरौली  –  माँ कालिकन धाम

निहालगढ़  –  महाराजा बिजली पासी

अकबरगंज  –  माँ अहरवा भवानी धाम

वारिसगंज। –  अमर शहीद भाले सुल्तान 

फुरसतगंज। –  तपेश्वरनाथ धाम

पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने की थी पहल

पूर्व अमेठी लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी ने फ़रवरी महीने में गृह मंत्रालय को नाम बदलने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मार्च में मंज़ूरी मिल गई थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार सहिंता के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *