जम्मू मेल का हुआ विस्तार, अब यूपी के इस शहर को करेगी टच!

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए निरंतर नए प्रयास कर रहा है. हरियाणा के यात्रियों के लिए ये खबर राहतभरी है. क्योंकि अब उन्हें प्रयागराज तक जाने के लिए जम्मू मेल की सेवा मिलने जा रही है. इससे ना केवल यात्रा सुविधाजचनक होगी बल्कि लोगों का समय भी बचेगा.

हरियाणा से प्रयागराज के लिए जम्मू मेला का विस्तार यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है. पहले ये ट्रेन कटरा से चलकर पुरानी दिल्ली तक जाती थी. हालांकि अब इसका विस्तार किया गया है. अब इसे प्रयागराज के सूबेदारगंज तक बढ़ाया गया है.

ऐसे में अब ट्रेन अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और सोनीपत जैसे जिलों के यात्री भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

इस समय निकलेगी ट्रेनः

इस ट्रेन की सेवा समय सारणी यात्रिय़ों के लिए काफी सुविधाजनक है. सुबेदारगंज से सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर ये ट्रेन कटरा के लिए निकलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी. ये समय सारणी यात्रियों को उनकी यात्रा में अधिकतम लचीलापन प्रदान करती है.

ट्रेन के ठहरावः

ये ट्रेन अपने मार्ग में कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. जिससे अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे. इसमें पुरानी दिल्ली, नरेला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, जालंधर और जम्मू तवी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल है. इससे यात्रा के दौरान अधिकतम सुविधा सुनिश्चित होती है.

यात्रियों के लिए सुविधाः

इस ट्रेन के विस्तार से ना केवल यात्रा समय में कमी आएगी बल्कि यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी होगा. विशेषकर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी साहूलियत होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *