सामान्य ज्ञानः दुनिया का वो कौन सा जेल हैं, जहां से भागने वाले कैदी को कोई सजा नहीं दी जाती है?

आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स का ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. विभिन्न परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, एसससी, रेलवे आदि में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं.

ऐसे में हम आपके लिए कुछ विशेष सवाल लेकर आए हैं जिससे आपको अपनी परीक्षा में मदद मिल सकती है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं जो शाय़द आपके लिए नए हों. लेकिन आपको परीक्षा में मदद कर सकते हैं.ऐसे में आप इन सवालों को नोट भी कर सकते हैं.

सवालः दुनिया का वो कौन सा जेल हैं, जहां से भागने वाले कैदी को कोई सजा नहीं दी जाती है?
जवाबः इसका सही जवाब है जर्मनी, जर्मनी के जेल से भागने वाले कैदियों के लिए कोई सजा नहीं होती क्योंकि वहां आजाद होना इंसान का अधिकार माना जाता है.

सवालः धरती पर चीटियों और इंसानों का वजन एक बराबर है?
जवाबः धरती पर चीटियों और इंसानों का वजन एक बराबर है. धरती पर जितनी चीटियों का वजन है, उतना ही इंसानों का भी होता है.

सवालः वो कौन सा जीव है, जो अपने पैरों से स्वाद चखता है?
जवाबः तितलियां, ये अपने पैरों से स्वाद चखती हैं.

सवालः वो कौन सा जीव है, जो बिना सिर के कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाबः इसका सही जवाब है, कॉकरोच, कॉकरोच का दिमाग उसके सिर में नहीं बल्कि उसके शरीर में फैला हुआ होता है. ऐसे में वो बिना सिर के भी कई दिनों तक जीवित रह सकता है.

सवालः वो कौन सा जीव है, जिसकी आंखे अधिकतर समय तक खुली हुई रहती हैं, कई दफा सोते समय भी?
जवाबः इसका सही जवाब है शार्क, शार्क की पलकें नहीं होती है, इसलिए उनकी आंखे हमेशा खुली रहती हैं.

Disclaimer-
कृपया ध्यान दें! अखबार टाइम्स मीडिया इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. यहां दी गई जानकारी  इंटरनेट मीडिया से संबंधित हैं. स्वास्थ्य या किसी अन्य क्षेत्र में अधिक जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ से संपर्क की सलाह दी जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *