सामान्य ज्ञानः वो कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?

आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स का ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. विभिन्न परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, एसससी, रेलवे आदि में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं.

ऐसे में हम आपके लिए कुछ विशेष सवाल लेकर आए हैं जिससे आपको अपनी परीक्षा में मदद मिल सकती है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं जो शाय़द आपके लिए नए हों. लेकिन आपको परीक्षा में मदद कर सकते हैं.ऐसे में आप इन सवालों को नोट भी कर सकते हैं.

सवालः भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था?
जवाबः भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था.

सवालः वो कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
जवाबः तरबूज वो फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है.

सवालः किस मुस्लिम देश की पहली मुस्लिम महिला प्रधानमंत्री कौन थी?
जवाबः मुस्लिम देश पाकिस्तान है, जिसकी पहली मुस्लिम महिला पीएम बेनजीर भुट्टो बनी थी.

सवालः भारत में हुई किस लड़ाई के बाद ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह स्थापित हो गया?
जवाबः बक्सर के युद्ध के बाद ब्रिटिश साम्राज्य पूरी तरह भारत में स्थापित हो गया था.

सवालः यंग इंडिया मैग्जीन किसके द्वारा लिखी गई थी?
जवाबः यंग इंडिया मैग्जीन महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी.

सवालः हवा महल में कितने झरोखे हैं?
जवाबः हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *