Birthday Boy: 34 के हुए Suryakumar yadav, टी-20 इंटरनेशनल में बना चुके तगड़े रिकॉर्ड, गेंदबाजी भी दमदार

भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान Suryakumar yadav यानी मिस्टर 360 आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में देर से डेब्यू करने वाले सूर्या नेम बहुत ही कम समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा कायाम कर लिया है

सूर्या ने 31 वर्ष की उम्र में साल 2021 में इंटरनेशल डेब्यू किया था

सूर्यकुमार यादव ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार या उससे अधिक शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ही शतकों के मामले में मिस्टर 360 से आगे है सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने के मामले में भी संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज (14 सितंबर) 34 साल के हो गए. इस खास मौके पर सूर्या को फैन्स और दिग्गज खिलाड़ियों की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. सूर्या ने टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है और वह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिला चुके हैं. सूर्यकुमार टी20 में जैसी बल्लेबाजी करते हैं, उन्हें रोक पाना हर किसी टीम के बस की बात नहीं होती है.

टी 20 सीरीज में मिस्टर 360 के खेलने की उम्मीद

सूर्या की बल्लेबाजी देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है सूर्या को भारतीय टीम का मिस्टर 360 कहना कतई गलत नहीं होगा. फिलहाल अभी सूर्या इंजरी से जूझ रहे हैं और वो दलीप ट्रॉफी 2024 में शुरुआती दो मैचों से बाहर रहे हैं.

हालांकि सूर्या के बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में खेलने की उम्मीद है. भारत और बांग्लादेश के बीच में अगले महीने अक्टूबर में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी हैं.

टी20I में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड

16 – सूर्यकुमार यादव (71 मैच)*
16 – वीरनदीप सिंह (84 मैच)
16 – विराट कोहली (125 मैच)
15 – सिकंदर रजा (91 मैच)
14 – मोहम्मद नबी (129 मैच)
14 – रोहित शर्मा (159 मैच)

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक:

5 रोहित शर्मा (भारत)
5 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
4 सूर्यकुमार यादव (भारत)
3 कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
3 सबावून दविजी (चेक गणराज्य)
3 मुहम्मद वसीम (यूएई)
3 बाबर आजम (पाकिस्तान)

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *