इस शेयर ने महज एक साल में 20 हजार लगाकर बना दिया करोड़पति, जानें इस शेयर के बारे में!

टेलीविजन इंडस्ट्री की एक कंपनी श्री अधिकारी ब्रदर्स ने इन दिनों शेयर बाजार में धमाल मचाया हुआ है. इस शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में सिर्फ कुछ हजार रुपये से करोड़पति बना दिया है. हालांकि एक्सपर्टस का इस बारे में कहना है कि छोटे शेयरों में निवेश काफी जोखिम भरा होता हैं.

क्योंकि इनकी मार्केट वैल्यू कम होती है, ऐसे में इन शेयरों को ऊपर चढ़ाना या गिराना बड़े निवेशकों के लिए आसान होता है. श्री अधिकारी ब्रदर्स की बात करें तो इसके शेयरों में लगातार ही अपर सर्किट लगा रहा है. इसे ही देखते हुए एक्सचेंजों ने इसकी सर्किट सीमा को ही घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया है.

इसका मतलब ये है कि ये शेयर एक दिन में 2 प्रतिशत ही घट या बढ़ सकता है. इसके बावजूद भी इस शेयर में अपर सर्किट लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अधिकारी ब्रदर्स के शेयर शुक्रवार 13 सितंबर को एनएसई पर 2 फीसदी उछलकर 690.95 रुपये के भाव पर बंद हुए.

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 51 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं इस साल की शुरुआत से बात की जाए तो इसने अब तक निवेशकों को 23,725.86 फीसदी बंपर मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसका साफ मतलब है कि अगर इस साल की शुरुआत में किसी निवेशक ने श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो उसके एक लाख की वैल्यू बढ़कर 2.3 करोड़ रुपये हो गई होती.

वहीं अगर पिछले एक साल और इस साल तक जिसने इस शेयर पर भरोसा बनाए रखा उसको श्री अधिकारी ब्रदर्स ने इस दौरान निवेशकों को 53,050 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और आज तक उस निवेश को बेचा ना होता तो आज उसके एक लाख की वैल्यू बढ़कर करीब 5.3 करोड़ रुपये हो गई थी.

वहीं अगर निवेशक ने केवल 20 हजार रुपये ही लगाए होते और आज तक निवेश बनाए रखा होता तो आज उसके एक लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 1.06 करोड़ रुपये हो गई होती.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *