SBI पशुपालन लोन 2025: पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए केसीसी

SBI Animal Husbandry loan : ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों और पशुपालकों के लिए एक सुनहरा मौका है. इस योजना के अंतर्गत स्टेट बैंक से आप हजारों या लाखों रुपये ऋण ले सकते हैं. जिस पैसे का उपयोग करके आप अपने पशुपालन बिजनेस को शुरु कर सकते हैं या अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको SBI पशुपालन लोन 2025 के बारे में सही और सटीक जानकारी देने वाले हैं जिससे आप का पशुपालन लोन का लाभ प्राप्त कर सकें.

SBI पशुपालन लोन 2025:

भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI में पशुपालन लोन को जैसे नए डेरी बिज़नस शुरू करने या अधिक पूँजी लगाकर ब्यापार को बढाने के उद्देश्य से बनाया गया है. योजना में लोन लिमिट, ब्याज दर, सुविधाएँ, पात्रता, आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज और प्रोसेसिंग फीस से जुड़ी जानकारी नीचे बताई जा रही है.

एसबीआई पशुपालन लोन (SBI Animal Husbandry loan) Highlights :

  • इस पोस्ट में बताई जा रही पशुपालन लोन स्कीम, स्टेट बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर “पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए केसीसी” नाम से चलती है.
  • इस योजना के अंतर्गत पशुपालन गतिविधियों में दुधारू पशु पालन, पोल्ट्री फार्मिंग (लेयर और ब्रॉयलर), भेड़, बकरी, सुअर, ऊन के लिए खरगोश पालन और कामकाजी जानवरों का पालन शामिल है.
  • मत्स्य पालन के अंतर्गत ताजे पानी, खारे पानी और समुद्री पानी में मछली, झींगा, केकड़ा और उनके बीजों का पालन किया जा सकता है.
  • इस योजना में ऋण राशि पर कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा तय नहीं है.
  • प्रति एकड़/प्रति इकाई लागत जिला स्तरीय तकनीकी समिति (DLTC) द्वारा निर्धारित की जाती है.
  • अलग से मार्जिन की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पैसों की जरुरत के अनुसार नियम पहले से तय है.
  • अगर आप एसबीआई पशुपालन लोन लेते हैं, तो आपको अपनी जमीन या अन्य स्थायी संपत्ति (जैसे मकान या खेत) को बैंक में गारंटी के तौर पर रखना पड़ सकता है.
  • लेकिन अगर आपका लोन ₹2 लाख तक का केसीसी लोन है या ₹3 लाख तक का टाई-अप लोन है, तो आपको अपनी जमीन या अन्य संपत्ति को गारंटी के तौर पर रखने की जरूरत नहीं होगी.

आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स :

  • लोन के लिए भरा हुआ आवेदन फॉर्म.
  • पहचान हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट.
  • पते का प्रमाण के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस.
  • संपत्ति प्रमाण के लिए अपनी नाव, जमीन, या पट्टे से जुड़ा दस्तावेज़, जो सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित हो.
  • आपका अनुभव जैसे मुर्गीपालन, मछलीपालन, डेयरी, सुअर पालन या बकरी पालन में आपको कितना जानकारी है.
  • पासपोर्ट साइज के दो फोटो भी लग सकते हैं.

अगर बैंक कोई और दस्तावेज़ मांगे तो उसे भी जमा करना होगा.

SBI पशुपालन लोन की ब्याज दर :

वर्तमान में स्टेट बैंक के पशुपालन या डेरी से जुड़े केसीसी या अन्य लोन के लिए ब्याज दरों से जुड़ी सामान्य जानकारियां इस प्रकार हैं

  • ₹2 लाख तक लोन लेने पर ब्याज दर सिर्फ 7% प्रति वर्ष होगी.
  • सरकार द्वारा बैंक को 1.5% की ब्याज सहायता मिलती है, जिससे किसान के लिए यह लोन सस्ता होता है। यह केसीसी योजना के अंतर्गत लोन लेने पर होगा.
  • अगर आप समय पर लोन चुकाते हैं, तो आपको 3% की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि आपकी प्रभावी ब्याज दर सिर्फ 4% प्रति वर्ष होगी.
  • देरी से लोन चुकाने पर ब्याज दर बढ़ जाएगी, यह बैंक के एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट) और स्प्रेड के अनुसार तय होगी.

स्टेट बैंक पशुपालन लोन पर कितना प्रोसेसिंग फीस लगेगी?

आपको बता दें योजना के नियमों के अनुसार ₹3 लाख तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता है. वहीँ ₹3 लाख से ज्यादा के लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 0.35% होता है, इसके साथ जीएसटी भी लगता है.

अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी एसबीआई शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/jiocoin-mukesh-amban-india-first-crypto-currency/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *