Jio: भारत में बड़े पैमाने पर लोग जियो की टेलीकॉम सेवाओं का आनंद उठाते हैं. यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक रिचार्ज प्लान्स और ऑफर्स लेकर आती रहती है. इसी कड़ी में आज हम आपको जियो के 200 रुपये से भी कम कीमत वाले सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं.
इन किफायती प्लान्स को जियो फोन में रिचार्ज कराने के बाद आपको कई दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे. इन प्लान्स में डाटा और कॉलिंग के साथ कई फायदे मिल रहे हैं. जियो के ये रिचार्ज प्लान्स खास जियो फोन यूजर्स के लिए हैं.
अगर आप जियो फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये प्लान्स आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. इन प्लान्स में आपको कम खर्चे में कई फायदे मिल रहे हैं. भारत में कई लोग इन प्लान्स को अपने फोन में रिचार्ज करा रहे हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं.
जियो के 200 रुपये से भी सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में – रिलायंस जिओ की तरफ से अलग-अलग रेंज में कई तरह के रिचार्ज प्लान ग्राहकों के लिए ऑफर करती रहती है.फिलहाल यहां पर आपको ₹186 वाले रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी बताई गई है.
JIO का 186 रुपये वाला प्लान :
जियो के पास 200 रुपये से कम के प्लान भी मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट कॉलिंग आदि का लाभ मिलता है. जियो ने महंगे रिचार्ज की टेंशन खत्म कर दी है. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताते हैं जो यूजर्स को कम कीमत हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ देता है. हम जियो के जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 186 रुपये है और यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
JIO प्लान के बेनिफिट्स :
बेनिफिट्स का बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. यानी कि यूजर्स को कुल 28 GB डेटा मिलता है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. यानी कि आप 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर सकते हैं.
साथ ही इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा देता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. यह प्लान JioPhone यूजर्स के लिए है.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/redmi-camera-phone-at-the-cheapest-price/