UP Diwas 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के समय-समय नई योजनाएं लाती रही हैं. ऐसी ही एक क्रांतिकारी योजना “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को बिना ब्याज और गारंटी के 5 लाख रुपये तक का लोन चार वर्षों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
जिससे वे अपना रोजगार शुरु कर सकें. मुख्यमंत्री इस योजना का शुभारंभ यूपी दिवस 24 जनवरी को करेंगे.
UP Diwas 2025 युवाओं को मार्गदर्शन कराएंगे ये अधिकारी :
एमएसएमई विभाग ने इस योजना की सफलता के लिए व्यापक कदम उठाए हैं. हर जिले में विशेषज्ञों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) और रिटायर बैंक अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो युवाओं को प्रोजेक्ट के आवेदन से लेकर उसके संचालन तक मार्गदर्शन करेंगे.
UP Diwas 2025, 300 से अधिक सेक्टर में कर सकते हैं कार्य :
ब्रेड बेकिंग यूनिट, स्वीट्स, टी व जूस शाप, बिस्किट व कुकीज प्रोडक्शन यूनिट, फास्ट फूड सेंटर, आयल शाप, आइसक्रीम पार्लर, फूड स्टाल, रेस्टोरेंट, गजक मेकिंग यूनिट, पान पार्लर, फिनायल मेकिंग, डिटर्जेंट पाउडर यूनिट, बैटरी रिपेयर शाप, ब्रेश मेकिंग यूनिट, टिशू पेपर, इलेक्ट्रीशियन शाप, एसी, मोबाइल, इलेक्ट्रिक मोटर रिपेयर, कारपेट सेंटर, फूटबाल, बैट यूनिट,
टेक्सटाइल पेंटिंग, लाउंड्री, स्टूडियो, पेंट, पीओपी, पीवीसी वर्क, प्लबरिंग, स्पा, सैलून, योगा, जिम, डांस एकडमी, बैलून मेकिंग यूनिट, पेंसिल मेकिंग यूनिट, कैंडिल, अगरबत्ती, पेंट व वार्निश यूनिट, फ्रूट, पनीर, चीज समेत मिल्क सेंटर, 3-डी पेंटिंग सर्विस, टेंट हाउस, डीजे सिस्टम, फिश फार्मिंग, नर्सरी, स्टोन मार्बल प्रोडक्ट, साइबर कैफे, डेटा इंट्री सर्विस, ड्राइविंग स्कूल, कुकिंग क्लास, फैशन एंड डिजाइन, दाल, राइस मिल समेत 300 से अधिक उद्यम.
UP Diwas 2025 योजना पूरी तरह से ऑनलाइन :
आलोक कुमार, प्रमुख सचिव एमएसएमई विभाग ने बताया कि इस योजना को पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की भेदभाव या पिक एंड चूज की व्यवस्था से बचा जा सके. पहले चरण में जो उम्मीदवार लोन वापस करने में सक्षम होंगे, वे दूसरे चरण के लिए पात्र होंगे, जिसमें ₹10 लाख तक का लोन मिलेगा. साथ ही, ₹7.5 लाख तक के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान तीन वर्षों तक मिलेगा.
UP Diwas 2025 एमएसएमई विभाग की वेबसाइट :
युवाओं के लिए एक और बड़ा लाभ यह है कि एमएसएमई विभाग की वेबसाइट (https://msme.up.gov.in) पर 400 से अधिक परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया उपलब्ध कराए गए हैं.
जिससे युवा अपने व्यवसाय की शुरुआत के लिए सही दिशा और योजना बना सकते हैं. इस योजना के तहत युवाओं को तकनीकी मदद भी दी जाएगी, जिससे उनका उद्यम विकास की दिशा में आसानी से बढ़ सके.
यह भी पढ़े: https://akhbaartimes.in/mukesh-ambani-jio-masterstroke-plan/