Amul Milk Price: बजट से पहले आम जनता को बड़ी राहत, सस्ता हो गया अमूल दूध, जानें क्या है एक लीटर दूध की नई कीमत

Amul Milk Price: देश में लंबे समय से दूध कीमत में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही थी. लेकिन काफी समय बाद अब दूध की कीमतों में कटौती की गई है. अमूल ब्रांड ने देश भर में दूध के दाम में कटौती की है. जिसका सिधा असर आम लोगों को मिलेगा. अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध की कीमतों में कटौती की हैं.

अमूल ने देश भर में एक लीटर दूध की कीमत में कटौती की है. कंपनी ने 1 रुपये प्रति लीटर की कीमत कम की गई है. गौरतलब है कि दूध की कीमतों में कटौती काफी समय बाद की गई है. पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था. अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्य कंपनियों पर भी दूध के रेट कम करने को लेकर दबाव बढ़ेगा.

Amul Milk Price क्यों कम हुई कीमतें :

GCMMF के प्रबंध निवेशक जयेन मेहता ने जानकारी दी है कि यह कदम उपभोक्ताओं को राहत देने और दूध की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है. जयेन मेहता ने कहा, “हमने उत्पादन लागत में कमी और बेहतर प्रबंधन के चलते यह निर्णय लिया है. हमारा लक्ष्य हमेशा से उपभोक्ताओं को उचित कीमतों पर गुणवत्ता पूर्ण दूध उपलब्ध कराना रहा हैं”.

Amul Milk Price अब कितना हुआ नया रेट :

दूध की कीमतों में कटौती के बाद अब अमूल गोल्ड का एक लीटर वाले पैकेट की कीमत 66 रुपये से घट कर 65 रुपये हो जाएगी. वहीं अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर की कीमत 62 रुपये से घट कर 61 रुपये हो जाएगी. इसी तरह अमूल ताजा दूध की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से घट कर 53 रुपये लीटर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/up-diwas-2025-nterest-free-loan-of-rs-5-lakh/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *