LIC की योजना में निवेश करके कर सके है बेटी के भविष्य को सुरक्षित, 18 साल बाद मिलेंगे 13 लाख 50 हजार रुपये

LIC  योजना : अगर आप के घर में बेटी है और आप उसके भविष्य के लिए चिंता कर रहे है तो चिंता करना अभी बंद करने के क्योकि बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई सारी योजना चलाई जा रही है. लेकिन अगर आप अपनी बेटी के भविष्य के साथ-साथ उसकी शिक्षा, शादी के अलावा अन्य जरुरतों को भी एक बेहतरीन तरीके से पूरा करना चाहते है तो इसके लिए LIC की कन्यादान योजना एक बेहतरीन और कमाल का विकल्प हो सकता है. इस योजना ने अगर आप निवेश करते है तो आप आने वाले समय में अपनी बेटी के लिए एक अच्छा जीवन चुन सकते है.

क्या है LIC कन्यादान योजना :

बता दें कि यह योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपनी बेटी के भविष्य को सुनिश्चित करना चाहते है. इस स्कीम में निवेश करने से आप आने वाले समय में अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा के साथ ही अन्य जरुरतों का काफी बेहतरीन तरीके से पूरा कर सकते है.

क्या है LIC कन्यादान योजना के फायदें :

  • बता दें कि इस योजना में निवेश आप अपनी बेटी की भविष्य को काफी मजबू और सुरक्षित कर सकते है.
  • इसी के साथ ही इस योजना से आप कभी भी पैसे निकाल सकते है जब भी आपको अवश्यक हो।
  • इस योजना में निवेश करने पर आपको काफी अच्छा रिटर्न भी दिया जाता है.
  • निवेश की समय सीमा खत्म होते ही आपको पूरा पैसे दे दिया जाता है.

LIC कन्यादान योजना के मुख्य पहलू :

  • इस योजना में लगभग 15 से 25 साल के लिए निवेश की समय सीमा होती है जिसे आप अपने मन से चुन सकते है.
  • इसी के साथ ही इसका प्रीमियम आप 1 साल, 6 महीने या फिर हर महीने जमा कर सकते है.
  • जब आपके पॉलिसी की समय सीमा पूरी हो जाएगी तो आपको एक साथ पूरा पैसा दे दिया जाएगा जिसे आप अपनी बेटी की पढ़ाई, शादी या फिर अन्य खर्चों को पूरा करने के प्रयोग कर सकते है.
  • अगर आपकी इस पॉलिसी के समय सीमा के पहले ही मृत्यु हो जाती है तो भी नॉमनी को पूरी धन राशि दी जाती है.

पॉलिसी की गणना :

अगर आप की बेटी अभी केवल 5 साल की है और आप इस उम्र से उसके लिए LIC कन्यादान में निवेश करते है जिसमें आप 18 साल के लिए हर महीने 5 हजार रुपये का प्रीमियम जमा करते है तो आपकी 18 साल में प्रीमियम की कूल राशि 10 लाख रुपये होगी जिसमें आपको 3 लाख 50 हजार रुपये का ब्याज दिया जाएगा. इस हिसाब से जब आप 18 साल बाद अपने पैसे वापस लेते है तो आपको एक साथ कुल 13 लाख 50 हजार रुपये में दिए जाएंगे जिसमें आपको 3 लाख 50 हजा रुपये का लाभ होगा.

LIC कन्यादान योजना की पात्रता :

  • अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपका 18 साल का होना जरुरी है.
  • पॉलिसी की अधितम आयु 50 साल ही हो सकती है.

दस्तावेज :

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके आधार कार्ड , आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता का विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो होना अति आवश्यक है अगर आप के पास इनमें से कोई एक भी दस्तावेज नही है तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते हैं.

ये भी पढ़े :https://akhbaartimes.in/uttar-pradesh-gift-new-national-highways-villages/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *