Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होने वाला हैं. ऐसे में चैंपियन ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय ने टीम बड़े बदलाव किए हैं. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट की वजह से चैंपियन ट्ऱॉफी से पहले बड़ा झटका लगा हैं. जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पर भी ब्रेक लगा दिया गया हैं.
अब टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका दिया गया है. वहीं यशस्वी जयसवाल की जगह वरुण को मौका दिया गया है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज सिराज और ऑलराउंडर शिवम दुबे को जरूरत पड़ने पर दुबई के लिए रवाना किया जा सकेगा. लेकिन ये तीनों ही खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं.
वरुण ने घातक गेंदबाजी से जीता टीम इंडिया का दिल :
भारतीय टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बहुत ही कम समय में टीम में अपनी जगह पक्की पर ली हैं. चक्रवर्ती ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ मैनेजमेंट को भी प्रभावित किया है. वरुण ने भारत के लिए अभी तक 18 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 33 विकेट झटके हैं. वे एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इसमें भी एक विकेट लिया है. वरुण का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
ऐसा है टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक :
भारत के बॉलिंग अटैक में यंग बॉलर्स के साथ-साथ अनुभवी बॉलर्स भी हैं. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिली है. कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती पर भी टीम ने भरोसा जताया है.
टीम इंडिया का कब-किससे होगा मैच :
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा. भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से है. यह 2 मार्च को आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/budget-2025-pm-dhan-dhanya-scheme/