Rohit Sharma : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैच की श्रृंखला का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सभी की नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होगी. इस मुकाबले में रोहित, विराट, जडेजा के लिए कुछ नई बुलंदियों को छूने का मौका होगा.
जहां एक तरफ कटक में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, जबकि विराट कोहली फ्लॉप नजर आए थे. अब तीसरे वनडे में हिटमैन सिर्फ 13 रन बनाकर और कोहली 89 रन बनाकर महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
Rohit Sharma का 13वां रन होगा बड़ा कीमती :
दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने 11,000 वनडे रनों से महज 13 रन दूर है. जिसके बाद रोहित शर्मा 11 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ीयों की लिस्ट में 10वे बल्लेबाज बन जाएंगे.हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अब तक अपने वनडे करियर में 10987 रन बना लिए हैं. ऐसे में उन्हें 11 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 13 रनों की दरकार है. अब तक दुनिया के सिर्फ 9 बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
Rohit Sharma का वनडे करियर :
भारतीय कप्तान रोहित ने अब तक अपने करियर में 267 वनडे खेल लिए हैं. इन मैचों की 259 पारियों में उन्होंने 49.26 की औसत से 10987 रन बना लिए हैं. उन्होंने अब तक 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 264 रनों का रहा है.
रोहित के लिए अहमदाबाद में रन बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. इसस पहले वहां खेले 7 मैचों में 50.57 का औसत इसका बड़ा प्रमाण है. अहमदाबाद में उनके नाम कुल 354 रन हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 95 रन का है.
यह भी पढ़े: https://akhbaartimes.in/wp-admin/post.php?post=3456&action=edit