साल 2025 में IPL की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है. इसके पहले RCB के फैंस को कप्तानी कौन करेगा इसको लेकर अभी भी वो इंतजार में ही हैं, क्योंकि RCB की ओर से कप्तानी को लेकर अभी टीम प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को को रिलीज कर दिया गया था. जिसके बाद उन्हें नीलामी के दौरान भी रिटेन नहीं किया गया था.
ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस बार टीम की कप्तानी किसके हाथों में होगी. हालांकि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि इस बार टीम की कप्तानी किसी और के हाथों में नहीं बल्कि किंग कोहली के कंधों पर ही कप्तानी का दारोमदार होगा. RCB के लिए वो पहले भी कप्तानी कर चुके हैं.
इस खिलाड़ी को मिलेगी RCB की कप्तानीः
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम से रिलीज कर दिया गया था. उसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से टीम प्रबंधन की ओर से विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. इस पर ही टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना ने इस बात पर मोहर लगा दी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान सुरेश रैना ने इस पर मोहर लगाते हुए कमेंट्री के दौरान कहा कि इस साल 2025 में RCB के लिए विराट कोहली कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
गौरतलब है कि अगर टीम प्रबंधन की ओर से विराट कोहली को बतौर कप्तान नियुक्त किया जाता है तो वो साल 2021 के बाद RCB के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. साल 2013 में उन्होंने टीम की कमान संभाली थी और उन्होंने कप्तानी करते हुए साल 2016 में बेंगलूरु को फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि इस दौरान टीम को फाइलन में हार का सामना करना पड़ा था.
विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक RCB के लिए 143 मैचों में कप्तानी की है इसमें 66 मैचों में जीत और 70 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
ALSO RAED: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-bcci/