PAK vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए इतिहास रच दिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान टीम घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टाई सीरीज खेल रही है.
सीरीज का तीसरा वनडे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने वनडे में अपना सबसे बड़ा टोटल चेज कर फाइनल में जगह बना ली. मुकाबले में पाकिस्तान ने रन चेज करते हुए 355 रन बोर्ड पर लगाकर 6 विकेट से जीत हासिल की. यह पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे बड़ा चेज रहा.
साउथ अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने रचा इतिहास :
कराची में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 352 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद ऐसा लगा कि पाकिस्तान के लिए यह लक्ष्य टेढ़ी खीर साबित होगा. हालांकि रिजवान एंड कंपनी ने एक बार इतिहास रच दिया. पाक ने 353 रनों का पीछा कर इतिहास रच दिया. ODI क्रिकेट इतिहास में ये पाकिस्तान का सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने 349 रनों का पीछा किया था.
रन चेज में पाकिस्तान ने किया कमाल
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान ने 49 ओवर में 355/4 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम की शुरुआत काफी मिली-जुली रही. टीम को पहला झटका 7वें ओवर में 57 रन के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में लगा. बाबर ने 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए. फिर टीम को दूसरा झटका 10वें ओवर में सऊद शकील के रूप में लगा. शकील ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. इसके बाद 11वें ओवर फखर जमान के रूप में पाकिस्तान ने तीसरा विकेट खो दिया. फखर ने 28 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन स्कोर किए.
Star duo acing the big chase!
A glance at the sensational 2️⃣6️⃣0️⃣-run partnership between @SalmanAliAgha1 and @iMRizwanPak ⭐⭐#3Nations1Trophy | #PAKvSA pic.twitter.com/eZEsJJH5YY
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 12, 2025
फखर के विकेट बाद फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा और लगने का लगा कि पाकिस्तान मुकाबला नहीं पाएगी. लेकिन चौथे फिर चौथे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने 260 (229 गेंद) रनों की साझेदारी कर मैच को टीम के खाते में डाल दिया. इस साझेदारी का अंत 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलमान आगा के विकेट से हुआ. यह पाकिस्तान के लिए वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.
सलमान ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 103 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 134 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं टीम के लिए कप्तान रिजवान 128 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 122* रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/ind-vs-eng-3rd-odi-king-prince-century/