RCB vs GG Match Report Hindi: महिला प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला 14 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. जिसमें RCB ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. WPL 20025 के पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 201 रनों का लक्ष्य रखा.
जिसके जवाब में RCB की टीम ने 9 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. बेंगलुरु के लिए एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने 57 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 64 रन बनाकर RCB की जीत में बड़ा योगदान दिया.
ऋचा घोष-एलिसे पेरी ने गुजरात से छीनी जीत :
RCB की इस धमाकेदार जीत की हीरों रही ऋचा घोष और एलिसे पेरी, जो गुजरात से जीत को दूर ले गई. जहां एक तरफ ऋचा घोष ने 27 गेंदों पर 7 चौको और 4 छक्के की मदद से शानदार 64 रनों की पारी खेली. वहीं एलिसे पेरी ने 6 चौको और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए. आखिर में कनिका आहूजा ने 13 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये और ऋचा के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया. इन दोनों के बीच 93 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
RCB vs GG एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन :
इस मैच की दोनों पारियों का स्कोर WPL इतिहास के किसी भी मुकाबले में बने सबसे ज्यादा रन हैं. कुल 403 रन इस मुकाबले में बने. पिछले रिकॉर्ड 391 रन था, जब 2023 में इन्हीं दो टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था.
WPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन :
403 – GG vs RCB, वडोदरा, 2025*
391 – GG vs RCB, ब्रेबोर्न, 2023
386 – RCB vs DC, ब्रेबोर्न, 2023
381 – GG vs MI, दिल्ली, 2024
380 – DC vs UPW, DY पाटिल, 2023
RCB ने बनाया महारिकॉर्ड :
वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में RCB सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई है. आरसीबी ऐसी पहली टीम भी है जिसने WPL के इतिहास में 200 से अधिक रनों का स्कोर सफलतापूर्वक चेज कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था, जिसने 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 के टारगेट को हासिल कर लिया था. गुजरात के लिए यह शर्मसार कर देने वाली बात है कि WPL इतिहास में चार सबसे बड़े चेज गुजरात टीम के खिलाफ ही हुए हैं.
यह भी बताते चलें कि RCB अब वीमेंस प्रीमियर लीग में पिछले चार मैचों से हारी नहीं है. बेंगलुरु ने WPL 2024 में अपने आखिरी तीनों मैचों में विजय पाकर जीत की हैट्रिक लगा दी थी. वहीं अब WPL 2025 का पहला मैच जीतकर उसने अपने जीत की लय को चार मैचों पर पहुंचा दिया है.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-playing-11/