इस वजह से Champions Trophy 2025 में नहीं खेल रही हैं वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें

Champions Trophy 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान होस्ट कर रहा है। हालांकि राजनीति और कूटनीति के चलते भारत आईसीसी के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की सरज़मीं पर नहीं जाएगा। बल्कि हाइब्रिड मॉडल के चलते टीम इंडिया के मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी को आईसीसी का सबसे बड़ा और अहम टूर्नामेंट माना जाता है। लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी में आपको वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें खेलते नज़र नहीं आएंगी।

इस वजह से champions trophy 2025 से बाहर हैं श्रीलंका और वेस्टइंडीज

चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन ही मुख्य पैमाना है। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले खेले गए वर्ल्ड कप में जिन टीमों का अच्छा प्रदर्शन रहता है उन्हें ही इसमें खेलने का मौक़ा मिलता है। टॉप 8 टीमें इसके लिए चुनी जाती हैं। जबकि श्रीलंका का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं रहा था और वह पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर रही थी। जबकि वेस्टइंडीज टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाई थी।

Champions Trophy 2025

बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की एंट्री

श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ की जगह पर बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान टीम ने Champions Trophy 2025 में एंट्री की है। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका टीम की एंट्री सीधे तौर पर हो गई। जबकि पाकिस्तान होस्ट नेशन ही है। पॉइंट्स टेबल में पाँचवें स्थान पर पाकिस्तान था। छठे नंबर पर अफ़ग़ानिस्तान, सातवें स्थान पर इंग्लैंड और आठवें नंबर पर बांग्लादेश ने जगह बनाई थी।

एक-एक बार ख़िताब जीत चुकी हैं श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीम

श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों टीमें एकएक बार चैम्पियंस ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं। श्रीलंका ने साल 2002 में संयुक्त रूप से भारत के साथ ट्रॉफी उठाई थी। जबकि 2004 में वेस्टइंडीज चैंपियन बनी थी। लेकिन अब ये दोनों ही चैंपियन टीमें पाकिस्तान में खेले जाने वाले Champions Trophy 2025 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *