चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले रविचंद्रन अश्विन ने बताई टीम इंडिया की बड़ी कमी

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए टीम इंडिया यूएई पहुंच चुकी है। भारत अपना पहला मुक़ाबला 20 फरवरी को खेलेगा। उससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन ने टीम सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं। तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं ने सिर्फ 3 गेंदबाजों को टीम में जगह दी है।

अश्विन हैरानी जता रहे हैं कि टीम 5 स्पिन गेंदबाजों के साथ दुबई रवाना हुई है। जबकि पहले चयनित स्क्वॉड में चार स्पिन गेंदबाज़ शामिल थे, लेकिन बुमराह की ग़ैरमौजूदगी पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जोड़ा गया है। अश्विन का कहना है कि चयनकर्ताओं ने ब्लंडर कर दिया है। उनके मुताबिक़ टीम में 2 स्पिन गेंदबाज़ों की जगह बनती है। अश्विन ने यशस्वी जायसवाल को रिजर्व लिस्ट में शामिल किए जाने की भी आलोचना की है।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि हम(टीम इंडिया) दुबई 5 स्पिन गेंदबाजों के साथ क्यों गए हैं। 5 स्पिन गेंदबाज़ और दूसरी ओर हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया है। मैं समझ सकता हूं कि आमतौर पर हम दौरों पर 3 या चार स्पिनर लेकर जाते हैं, लेकिन दुबई के लिए 5 स्पिनर, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता।

ऑलराउंडर हैं। अक्षर और जडेजा खेलेंगे, हार्दिक और कुलदीप भी खेलेंगे। अब अगर वरुण चक्रवर्ती को भी खिलाना चाहते हैं तो एक तेज गेंदबाज़ को बाहर बैठाना पड़ेगा और हार्दिक दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएँगे। नहीं तो तीसरा तेज गेंदबाज़ लाने के लिए एक स्पिनर को बाहर करना होगा। अश्विन कहते हैं कि टीम इंडिया दुबई की पिचों पर बहुत ज़्यादा टर्न मिलने की उम्मीद कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *