Champions Trophy: कब है भारत का पहला मैच, जानें कैसे और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

आईसीसी Champions Trophy की शुरुआत होने वाली है। मेजबानी कर रहे पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड के मैच से टूर्नामेंट का शुभारंभ 19 फरवरी को होगा। जबकि भारत अपना आगाज 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा। लेकिन जिस मैच का दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स इंतजार कर रहे हैं वह है भारत और पाकिस्तान का महामुक़ाबला। यह मैच कब होगा और कैसे आप सभी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच देख सकते हैं, चलिए जानते हैं।

कहां देख सकते हैं ICC Champions Trophy के मैच?

ICC champions Trophy में भारतीय टीम के सभी मुकाबले जियोस्टार नेटवर्क पर स्ट्रीम किए जाएंगे। डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। फैन्स अपनी पसंदीदा भाषा जैसे अंग्रेज़ी, हिन्दी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में कमेंट्री सुन पाएंगे।

फ्री में देख पाएंगे सभी मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी में मैच देखने के लिए फैन्स को किसी तरह का कोई प्लान लेना नहीं पड़ेगा। यह जानकारी स्टार नेटवर्क की ओर से दी गई है। स्टार नेटवर्क की ओर से बताया गया है कि टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी में सभी मुक़ाबले फ्री में देख सकेंगे और उसके लिए किसी तरह की क़ीमत चुकाने की आवश्यकता नहीं होगी। डिजिटल प्लेटफार्म के अलावा टेलीविज़न पर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर अलगअलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

पाकिस्तान के साथ महामुक़ाबला

आईसीसी इवेंट्स में ही आमने सामने आने वाली चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान टीमों का मैच फाइनल से भी अधिक रोमांचक बन जाता है। क्रिकेट फ़ैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। चैम्पियंस ट्रॉफी में एक बार फिर 23 फ़रवरी को दोनों टीमें आमने सामने होंगी। आईसीसी इवेंट्स में भारत पाकिस्तान टीम पर हावी रही है। हालांकि इससे पहले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में भारत पाकिस्तान को हराकर अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *