2024 के IPL की सजा हार्दिक पांड्या को 2025 में मिली, Rohit Sharma को मिली टीम की कमान!

Rohit Sharma: IPL 2025 के मैचों का आधिकारिक ऐलान BCCI की ओर से कर दिया गया है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ होगा. वहीं फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा.

हालांकि, मुंबई टीम के मौजूदा और नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या को इस मैच में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है बता दें कि पिछले साल धीमी गेंदबाजी के कारण उन पर जुर्माना लगाया गया था और अगले सत्र के पहले मैच में प्रतिबंध लगा दिया गया था.

Rohit Sharma होंगे मुंबई के कप्तानः

ऐसे में हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में कप्तानी नहीं करेंगे. उनके स्था पर टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. क्योंकि वो पहले भी मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई ने आईपीएल ट्रॉफी भी उठाई है.

ये है कारणः

आईपीएल 2025 के लिए Rohit Sharma को मुंबई इंडियंस का नियमित कप्तान नहीं बनाया जा रहा है. हार्दिक पांड्या पर आईपीएल 2024 के 3 मैचों में स्लो ओवर रेट कारण 2 मैचों में जुर्माना लगाया गया था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम मैच में भी धीमी गेंदबाजी हुई थी जिसके कारण उनके ऊपर 1 मैच का बैन लगा दिया था.

हालांकि यहीं से मुंबई का सफर खत्म हो गया था, जिस कारण इसकी भरपाई साल 2025 के आईपीएल से की जा रही है. ऐसे में हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी अनुपस्थिति में कप्तान Rohit Sharma को बनाया जा सकता है.

पहले मैच के बाद हार्दिक पांड्या टीम से जुड़ जाएंगे जिसके बाद हार्दिक ही टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. लेकिन पहले मैच में मुंबई के पहले कप्तान रहे Rohit Sharma को इस मैच में कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव को भी कप्तान बनाया जा सकता है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-yashasvi-jaisawal-karun-nayar/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *