Ajax Engineering IPO : लिस्टिंग के समय निवेशकों को हुआ 54 रूपये प्रति शेयर का नुकसान, इस भाव पर हुआ बंद

भारतीय शेयर में लंबे से जारी गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाजार के बिगड़े मूड का असर शेयरों की लिस्टिंग पर भी देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार में सोमवार को अजाक्स इंजीनियरिंग (Ajax Engineering) कंपनी का IPO इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ.

इस हिसाब से लिस्टिंग के समय ही निवेशकों को 54 रूपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ. लिस्टिंग के बाद इसमें 10 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली और अंत में ये बीएसई पर 5.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 595.60 रूपये के भाव पर बंद हुआ.

अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ 10 फरवरी को खुला था और 12 फरवरी को बंद हुआ था. कुल मिलाकर से आईपीओ 6.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में ये 1.94 गुना, संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में ये 13 गुना और गैर संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में ये 6.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

ये IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था. इसमें 2.02 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई थी. कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 599 रूपये से 629 रूपये प्रति शेयर तय किया था.

बता दें कि अजाक्स इंजीनियरिंग  एक प्रमुख भारतीय कंपनी है, जो कंक्रीट निर्माण उपकरणों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. यह कंपनी कंक्रीट मिक्सर्स, पंपिंग उपकरण, और कंक्रीट के अन्य उपकरणों की डिज़ाइन और निर्माण करती है. इसके उत्पाद निर्माण उद्योग, निर्माण स्थलों, और इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में उपयोग होते हैं.

अजाक्स इंजीनियरिंग की स्थापना 1992 में हुई थी और इसका मुख्यालय उड़ीसा में है. अजाक्स इंजीनियरिंग अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करती है और इसके उत्पाद उच्च गुणवत्ता के होते हैं.

कंपनी ने भारत में 27,800 से अधिक कंक्रीट उपकरणों की बिक्री की है, और इसके उत्पादों का उपयोग विभिन्न निर्माण परियोजनाओं में होता है. अजाक्स इंजीनियरिंग ने कई देशों में अपने उत्पादों का निर्यात भी किया है. इसकी प्रसिद्धि भारत के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *