Ranji trophy 2024-25: भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब है ये दिग्गज खिलाड़ी, छलका दर्द

Ranji trophy 2024-25: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टीम में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. राहणे अपने बल्ले से जवाब देना चाहते है. राहणे ने आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जिसमें शानदार प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया था. राहणे अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अब खबरों की सुर्खियों में भी बने रहना चाहते हैं.

रहाणे ने भारत के लिए खेले हैं 85 टेस्ट :

  • रहाणे ने भारत की ओर से जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था.
  • उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.
  • उन्होंने 90 वनडे में 35.26 की औसत के साथ 2,962 रन बनाए हैं.
  • टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 20 पारियों में 20.83 की औसत के साथ 375 रन बनाए हैं.

Ranji trophy अपनी वापसी को लेकर क्या बोले रहाणे?

भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर रहाणे ने कहा,” मैं इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं, मुंबई टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं. मेरा लक्ष्य एक बार फिर वापसी करना हैं. जब कुछ साल पहले मुझे टीम से बाहर किया गया था, तो मैंने रन बनाए और मुझे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया और फिर मुझे फिर से टीम से बाहर कर दिया गया. लेकिन मेरे नियंत्रण में बस खेलना है.”

मेरे अंदर अभी और क्रिकेट बाकी है- रहाणे

रहाणे ने कहा कि उनके भीतर अभी क्रिकेट और बाकी है.

इंडियन एक्सप्रेस से रहाणे ने कहा, “जाहिर है, मैं पहले से ज्यादा अनुभवी हूं, लेकिन फिर भी खुद को युवा महसूस करता हूं. मैं उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हूं. मैं इस खेल से प्यार करता हूं और अच्छा प्रदर्शन करने की भूख बरकरार है. मैं अपने खेल से कभी संतुष्ट नहीं होता और चीजों को हल्के में नहीं लेता.”

यह भी पढ़ें :https://akhbaartimes.in/pcb-say-about-indian-flag-not-present/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *