खामोश बल्ले ने छीन ली सूर्यकुमार यादव से कप्तानी, टी-20 विश्वकप 2026 के लिए नए कप्तान का ऐलान!

सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav):  भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. हेड कोच गौतम Gगंभीर(autam Gambhir) और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर(Ajit Agarkar) टीम में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं. इस समय भारतीय टीम चैंपियंस ट्राफी की तैयारियों में जुटी हुई है. चैंपियंस ट्राफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. भारतीय टीम अपने मिशन का आगाज 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.

इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम साल 2025 में एशिया कप खेलेगी जिसमें टीम एशिया कप के खिताब को अपने नाम करना चाहती हैं. इसके बाद साल 2026 में टी-20 विश्वकप है. एशिया कप और टी-20 विश्वकप के खिताब को अपने नाम करना चाहती है, इसके लिए टीम इंडिया ने अभी से ही तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब तक टीम के ओपनर बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा और मध्यक्रम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किंग कोहली सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में टीम को अभी से ही मानसिक रूप से इनकी अनुस्थिति में भी मजबूत रहना होगा. टी-20 क्रिकेट की कमान अभी सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) के हाथों में है. सूर्या की कप्तानी में टीम काफी अच्छा कर रही है.

सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) से छिनेगी टी-20 से छुट्टीः

मौजूदा समय में भारतीय टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) हैं. इस समय वो टी-20 क्रिकेट ही खेलते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि उनको वनडे क्रिकेट में भी टीम का हिस्सा बनाया गया लेकिन वो कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर सके. कप्तान रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट से सन्यास लेते ही सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) को टीम का नया कप्तान चुना गया, लेकिन हाल के ही दौरों के बात की जाए तो वे बुरी तरह से फ्लाप साबित हुए हैं. जबसे वो कप्तान बने हैं तब से वो बल्ले से फ्लाप साबित हो रहे हैं. इसी कारण BCCI ने उन्हें कप्तान के पद से मुक्त करने का मन बना लिया है.

ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तानः

सूर्यकुमार य़ादव(Surya Kumar Yadav) को जब टी-20 टीम की कमान दी गई थी, तो टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सभी लोग चौंक गए थे. क्रिकेट के फैंस को इस बात की उम्मीद थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सन्यास के ऐलान के बाद टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) के हाथों में दी जा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम की कमान सूर्यकुमार को दे दी गई. कप्तानी का भार पड़ते ही सूर्या बल्ले से मानो रन बनाना ही भूल गए हों. साल 2024 के 18 मैचों की 17 पारियों में उन्होंने 26.81 की औसत से महज 429 रन बनाए हैं. खामोश बल्ला उनकी कप्तानी पर फर्क डालता हुआ दिखाई दिया है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/team-india-jersey-pakistan-name-mention/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *