केंद्र की मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की लगातार कोशिशें कर रही है. सरकार का सपना देश को 5 ट्रिलियन डॉर की अर्थव्यवस्था बनाने पर है. इसके लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
सरकार ने इस लक्ष्य को पाने के लिए ना सिर्फ स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए हैं बल्कि कारोबार को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन जैसी योजनाएं भी चला रही है. हाल ही में पेश किए गए आम बजट में सरकार ने क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने का भी एलान किया है.
इस क्रेडिट कार्ड को हासिल करने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी. एक फरवरी को पेश हुए आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि हम उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड सूक्ष्म उद्योगों के लिए 5 लाख रूपये की सीमा वाले विशेष कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले साल में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके लिए आपको एमएसएमई के उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां पर आपको जरूरी डॉक्युमेंट और एलिजिबिलिटी की जानकारी मिल जाएगी.
क्रेडिट कार्ड की सुविधा सिर्फ रजिस्टर्ड माइक्रो उद्यमियों को मिलेगी. इसके अलावा लघु और सूक्ष्म उद्योगों के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का भी एलान बजट में किया गया है.
बता दें कि केंद्र सरकार का फोकस एमएसएमई उद्योग को बढ़ाने पर है. सरकार की मंशा है कि लोग नौकरी करने के बजाए कारोबार करें और दूसरों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करें. इसके लिए सरकार ने आत्मनिर्भर बनने का नारा भी दिया है.