भारत के दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले धकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह एक बार फिर क्रीज पर चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. तकरीबन एक दशक बाद ये जोड़ी फिर से मैदान पर उतरेगी.
दरअस्ल 22 फरवरी से मुंबई में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरूआत होने जा रही है. इसके उद्घाटन मैच में ये जोड़ी एक बार फिर नीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी. इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका भाग ले रही हैं. इस लीग का फाइनल मुकाबला 16 मार्च को रायुपर में खेला जाएगा.
View this post on Instagram
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि हमने पिछले कुल सालों में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कुछ अविस्मरणीय पल देखे हैं जिनमें 2011 का विश्व कप सबसे खास था. उन्होंने कहा कि इतने सालों बाद मैदान पर वापस आना और एक ऐसी टीम के खिलाफ खेलना जो हमारे क्रिकेट के सफर का इतना लंबा हिस्सा रही है, इसे और भी खास बनाता है.
युवराज सिंह ने कहा कि मैं फिर से मैदान पर वापसी करने को बेताब हूं. भारत और श्रीलंका के बीच हमेशा से ही रोचक मुकाबला रहा है. मुझे पता है कि दोनों देशों के प्रशंसक भी उतने ही उत्साहित होंगे जितने की हम हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि सचिन पाजी के नेतृत्व में श्रीलंका टीम के खिलाफ खेलना, ऐसा लग रहा है जैसे हम बीते समय में पहुंच गए हों. खेल के प्रति हमारा जुनून आज भी पहले जैसा ही है.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के मुकाबले मुंबई, वडोदरा और रायपुर में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेले जाएंगे. इन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट आप कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लस सुपरहिट्स पर किया जाएगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.