IND VS PAK: साल 2025 के चैपियंस ट्रॉफी का अगाज हो गया है. जिसका पहला मैच कल यानी की गुरुवार को बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच हुआ है जिसमें भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर अपने विजय अभियान की शुरूआत कर दी है.
भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने के बाद दूसरे मैच में मेजबान पाकिस्तान टीम से खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान की टीम को हल्के में लेना बड़ी गलती साबित हो सकती है. क्योंकि इस टीम में गेंदबाजी में बड़े-बड़े धुरंधर टीम में शामिल हैं. बता दें कि पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम के मुकाबले में शाहीन अफरीदी टीम के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते है.क्योकि शाहीन अफरीदी ने इससे पहले भी भारतीय टीम के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुके हैं.
भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाने वाला है. बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का समना करना पड़ा है. जिसके चलते भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को बिल्कुल भी हल्के में नही ले रही है. भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पाकिस्तान के तेज गेंद बाज शाहीन अफरीदी से संभल कर रहना होगा.
शाहीन अफरीदी बन सकते ही भारतीय टीम के लिए खतरा :
साल 2025 के चैपियंस ट्रॉफी के सभी मैच भारतीय टीम दुंबई में ही खेलेगी. इसी मैदान में पाकिस्तान और भारतीय टीम का महा मुकाबला होगा. इससे पहले हुए मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के 5 विकेट लिए इसी के साथ ही हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन काफी तेज गेंदबाज है जिसके पास पेस भी है और वेरिएशंस भी ऐसे में वह भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते है.
विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल को किया था आउट :
दरअसल बात साल 2021 की है जब दुबई के इसी दुबई इंटरनेशल मैदान में भारतीय टीम और पाकिस्तान का T-20 वर्ल्ड कप मुकाबला हुआ था. इस मैच में शाहीन ने भारतीय खिलाडियों पर अपना खतरनाक कहर बरपाया था. साल 2021 के हुए वर्ल्ड कप मैच में शाहीन ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को 0 रन पर LBW कर दिया था. जिसके चलते रोहित शर्मा पहले ही ओवर की पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे.
इसके बाद ही अगले ओवर में को शाहीन ने केएल राहुल को केवल 3 रन बनाकर वापस बेज दिया था. इसके अलावा विराट कोहली को भी 49 गेंदो में केवल57 रन दिए थे. इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से मैच मे जीत हासिल कर ली थी. एक बार फिर से साल 2025 की चैपियंस ट्रॉफी में यह खिलाड़ी आमने सामने आने वाले है. लेकिन देखना है कि अब किसका प्रदर्शन कितना बेहतर हो सकता है.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-young-player-got-injured/