मोहम्मद नबी ने पहली ही गेंद में रच दिया इतिहास, Champions Trophy में ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बनें

AF VS SA:  हाल ही में कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में हुए मैच में अफगानिस्तान के 40 वर्षीय खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज दिया है. दरअसल नबी Champions Trophy में  विकेट लेने वाले तीसरे सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी बन चुके है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा खास बात यह है कि नबी ने यह विकेट अपने पहले ओवर  की पहली बॉल पर ही लिया है. इसके चलते अब उन्होने अमेरिका के हॉवर्ड जॉनसन और नीदरलैंड के रोलैंड लेफेब्वेर को पीछे कर दिया है.

उम्रदराज विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी :

दरअसल साल 2025 के Champions Trophy का अगाज 19 फरवरी को हो गया है. जिसमें पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैड के बीच हुआ है वहीं 20 फरवरी को भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश का मुकाबला हुआ है. इसी के साथ ही ग्रुप B में 21 फरवरी यानी की आज कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में अफगानिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ चल रहा है. जिसमें अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था. अफ्रिका की ओर से ओपनिंग करने टोनी डी जोर्जी और रायन रिकल्टन मैदान में उतरे.

साउथ अफ्रीका ने 5 ओवर में केवल 28रन ही बना पायी इस की साथ 6 ओवर में नबी ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल में ही जोर्जी को 11 रनों पर ही आउट कर  दिया. जिसके बाद नबी Champions Trophy में उम्रदराज विकेट लेने वाले खिलाड़ी में अपने नाम दर्ज कर लिया है.

इस उम्रदराज खिलाडियों कि लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका के टोनी रीड का नाम है जिन्होने ने 42 साल 154 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2004 में विकेट लिया था. इसी के साथ ही दूसरे नंबर पर श्री लंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या है जिन्होंने 40 साल 89 दिनों की उम्र में और नबी तीसरे खिलाड़ी है जिन्होने 40 साल 28 दिनों की उम्र में यह कारनामा कर दिया है.

अफगानितान की टीम पहली बार खेल रही है चैपियंस ट्रॉफी :

जानकारी के लिए बता दें कि चैपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी जिसकें साल 2017 तक लगभग 8 एडिशन हो चुके थे. लेकिन अब चैपियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन पाकिस्तान की टीम होस्ट कर रही है. जिसमें 8 टीमें शामिल की गई है. लेकिन अफगानिस्तान के लिए यह पहला ही मौका है जब वह चैपियंस ट्रॉफी को खेल रही है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/ind-vs-pak-india-pak-where-to-watch-live-match/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *