पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हो सकते है बड़े बदलाव, इन बेहतरीन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

ICC इवेंट हो या फिर चैपियंस ट्रॉफी लोगों को सबसे ज्यादा भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने में मजा आता है इसी कारण लोग इस मैच का काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार करते है. साल 2025 की चैपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है. लेकिन भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को अब कुछ ही समय बाकी है यानी कल 23 फरवरी 2025 को इन दोनों टीमों के बीच महामुकाबला होने वाला है. भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले के लिए अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई है.

बता दें कि पाकिस्तान और भारत के बीच यह मुकाबला किसी भी ICC इवेंट का सबसे ज्यादा ब्लॉकबस्टर मुकाबला होता है. जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान से मैच जीतने के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. जिससे भारतीय टीम के लिए जीत आसान हो जाए.

 

भारतीय टीम कुलदीप यादव को कर सकती है ड्रॉप :

इससे पहले भारतीय टीम का बांग्लादेश के साथ मुकाबला हुआ था. जिसके बाद अब पाकिस्तान से मुकाबला करने के लिए भारतीय टीम तैयार हो रही है. लेकिन अब बांग्लादेश के साथ खेली टीम में कुछ बड़े बदलाव आ सकते है. बता दें कि इस बदलाव में भारतीय टीम गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर सकती है. इस की वजह यह है कि कुलदीप यादव न तो विकेट ले पा रहे है और न ही वह प्लेयर को कम रनों पर रोक पा रहे है. इस लिए कुलदीप यादव को टीम से बाहर करके उनकी जगह पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जाएगा. जो कि एक कमाल के स्पिनर गेंदबाज हैं.

वरुण को मिल सकता है टीम में शामिल होने का मौका :

इससे पहले वरुण चक्रवर्ती को आखिरी समय में चैपियंस ट्रॉफी में जायसवाल की जगह पर शामिल किया गया था. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैड के साथ हुए मैच में का अच्छा प्रदर्शन दिखाया था. जिसके कारण उन्हे वन डे में डेब्यू करने का मौका दिया गया था. लेकिन अब वरुण को चैपियंस ट्रॉफी खेलने का भी मौका मिल सकता है.

भारतीय टीम में अगर स्पिनर गेंदबाज रहते है तो टीम को मैच जितने में काफी ज्यादा मदद मिल सकती है क्योंकि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को स्पिनर गेंदबाजों का समना करने में काफी ज्यादा परेशानी होती है. इस. कारण भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. ताकि वह अपनी खतरनाक स्पिनर गेंद बाजी से ज्यादा से ज्यादा विकेट से सके.

प्लेइंग-11 से बाहर को सकते है केएल राहुल :

कुलदीप यादव के साथ-साथ केएल राहुल को भी टीम से बाहर किया जा सकता है जो कि विकेटकीपर के रूप  में टीम में मौजूद हैं. दरअसल टीम का कहना है  कि केएल राहुल ने बांग्लादेश के साथ हुए मुकाबले में काफी ज्यादा खराब विकेटकीपरिंग की थी. इस दौरान केएल राहुल नें स्टंपिंग को मिस किया था जिससे बांग्लादेश के बल्लेबाजों को काफी मदद मिली थी.

इसी के साथ ही टीम ने ये भी कहा था कि बांग्लादेश से हुए मुकाबले में बांग्लादेश के शुरुआती 5 विकेट गिर गए थे इसलिए भारतीय टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन अगर ऐसा पाकिस्तान के साथ में होता है तो उनकी एक गलती भारतीय टीम को हार का सामना करा सकती है. इसलिए केएल राहुल कि जगह पर ऋषभ पंत को मौका दिया जाने वाला हैं.

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 :

रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत विकेटकीपर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती टीम में दिखाई दे सकते हैं.

Read also : https://akhbaartimes.in/team-india-player-caught-viral-fever/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *