IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से कुलदीप यादव बाहर! वरुण चक्रवर्ती नहीं ये तगड़ा स्पिनर करेगा रिप्लेस

IND vs PAK: ‘मिनी वर्ल्ड कप’ यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट प्रेमियों को 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. भारतीय टीम ने 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. टीम भारतीय ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए प्लेइंग 11 तैयार कर ली हैं.

IND vs PAK में ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस :

हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले में टीम में कुछ बदलाव भी किए जाने की संभावना है. ऐसी संभावना है कि कुलदीप यादव को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल ना किया जाए. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है. कुलदीप यादव खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे.

वाशिंगटन सुंदर की फॉर्म

वाशिंगटन सुंदर एक हरफनमौला प्लेयर हैं और वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. वे एक अच्छे फील्डर भी हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े हैं. वाशिंगटन सुंदर फॉर्म में चल रहे हैं. सुंदर ने टीम के लिए पुणे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो पारियों में कुल 11 विकेट चटकाए थे. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/video-yuvraj-singh-caught-amazing-catch/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *