IND vs PAK: दुबई में महामुक़ाबला होने जा रहा है। जिसकी तैयारी किसी युद्धस्तर से कम नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में दोनों टीमें एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच को चोटी पर पहुँचाने के लिए लालाहित हैं। इस तरह के हाई वोल्टेज मुक़ाबले से पहले माइंडगेम भी अहम भूमिका निभाता है। दुबई में सबसे ज़्यादा क्रिकेट खेलने का अनुभव निश्चित तौर पर पाकिस्तान टीम के साथ है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने भी यहां ठीक ठाक क्रिकेट खेली है। ऐसे में टॉस के आँकड़े आपको ज़रूर देखने चाहिए।
क्या कहते हैं टॉस के आँकड़े
दुबई में पिछले 10 मैचों के परिणाम देखें तो उसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए ज़्यादा मुसीबत रही है। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुक़ाबला बांग्लादेश के साथ यही खेला। जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी को चुना लेकिन वह स्कोर बोर्ड पर कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और पहली जीत दर्ज की।
दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों का रिकॉर्ड देखें तो 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुक़ाबले जीते हैं। जबकि सिर्फ़ 3 मैच पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने जीते हैं। दुबई की धीमी पिच पर पुरानी गेंद के सामने बल्लेबाज़ों के लिये रन बनाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के लिए शाम के समय पिच कुछ आसान लगती है। यही वजह है कि टारगेट को हासिल करना आसान हो जाता है।
टीम इंडिया ने पिछले 11 वनडे मैचों से टॉस नहीं जीता
भारतीय टीम के लिए टॉस ना जीतने का सिलसिला ख़त्म नहीं हो रहा है। टीम ने साल 2023 में वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में टॉस जीता था। इसके बाद से हुए 11 वनडे मैचों में भारत टॉस नहीं जीत पाया है।