IND vs PAK: IIT बाबा अपने अनोखे बयानों और भविष्यवाणियों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले एक बार बाबा अपनी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. IIT बाबा ने मुकाबले से पहले भारतीय टीम को लेकर एक भविष्यवाणी की है. जिसके बाद से भारतीय फैंस का मूड बिगड़ गया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान से हार जाएगी. जैसे ही बाबा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस भड़क उठे और जम कर प्रतिक्रियाएं देने लगे.
कौन हैं ‘आईआईटी बाबा’?
‘आईआईटी बाबा’ का असल नाम अभय सिंह है. जिन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. अध्यात्म से जुड़ने से पहले उन्होंने कनाडा में कुछ वर्षों तक नौकरी भी की थी. मगर वहां दिल नहीं लगने की वजह से उन्होंने अध्यात्म की तरफ रुख किया. खबरों की माने तो अभय सिंह के पिछली भविष्यवाणियों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी शामिल है. उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के विजयी होने की भविष्यवाणी की थी.
क्रिकेट फैंस क्यों हुए नाराज?
IIT बाबा इससे पहले भी क्रिकेट को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं जिसमें से कुछ सही साबित हुई हैं बाबा ने 2024 के विश्व कप से पहले भारत के जीत का श्रेय खुद को दिया था और कहा था कि उनके कारण ही भारतीय टीम चैंपियन बनी हैं.
लेकिन इस बार बाबा ने जब पाकिस्तान की जीत और भारतीय टीम की भविष्यवाणी की तो क्रिकेट फैंस का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया. वायरल वीडियो में बाबा कहते नजर आए, “मैंने कह दिया कि इंडिया नहीं जीतेगी, तो नहीं जीतेगी!” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
यही बात कोई आम भारतीय क्रिकेट का प्रशंसक बोल दे, लिख दे, इत्तेफ़ाक यह हो कि उसका नाम “उर्दू” वाला हो तो…लेकिन भविष्यवाणी के नाम पर यहां बात को सीरियस लिया जाएगा । लेकिन आम इंसान की बात को न जाने क्या क्या नाम दे दिया जाए.! #INDvsPAK #ChampionsTrophy2025 #ViratKohli𓃵 #ElonMusk pic.twitter.com/qUelslSW1k
— काजू पिस्ता🦋 (@Abhishi1105) February 22, 2025
फैंस ने किए तीखे कमेंट्स :
IIT बाबा के बयान पर क्रिकेट फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. किसी ने कहा, “23 फरवरी की रात को असली जवाब मिलेगा,” तो किसी ने लिखा, “रोहित शर्मा पर भरोसा रखो, कर्मा पर नहीं.” एक अन्य यूजर ने कहा, “हर बार बाबा हीहीही करके हंसते हैं, लेकिन इस बार इंडिया जीतने के बाद हम भी यही करेंगे.” इतना ही नहीं, कई लोग उनकी इस भविष्यवाणी को हल्के में भी नहीं ले रहे हैं और मैच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/ind-vs-pak-cricket-match/