IND vs PAK Toss: भारत हारा टॉस, पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कर दिया एक बड़ा बदलाव

IND vs PAK Toss

IND vs PAK Toss: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में भारत और पाकिस्तान आज दुबई में आमने सामने हैं। जिस महामुक़ाबला का इंतज़ार क्रिकेट फ़ैन्स को था आख़िरकार वह शुरू होने वाला है। भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत कर मैदान में उतर रही है। तो वहीं पाकिस्तान अपने पहले मुक़ाबले में हार का सामना कर के आ रही है। यह मैच पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के नज़रिए से भी काफ़ी अहम है। उसे किसी भी कंडीशन में इस मैच में जीत हासिल करनी होगी अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफ़ाइनल में पहुँचाना चाहती है। उसपर मेजबान टीम होने के बाद भी बाहर होने का ख़तरा मंडरा रहा है।

किसने जीता टॉस?

भारत को एक बार फिर टॉस में हार मिली। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। भारत पहले गेंदबाज़ी करेगा।

दुबई स्टेडियम में टॉस के आँकड़े

दुबई स्टेडियम में हुए पिछले 10 वनडे मैचों के आँकड़ों को देखें तो तो पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए जीत हासिल करना आसान रहा है। यानि स्कोर को डिफेंड करना टीमों के लिए मुश्किल रही है। पिछले 10 मैचों में 7 बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। पिछले ही मुक़ाबले को देखें तो भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी तो चुनी लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं रही। जिसे भारतीय टीम ने आसानी से चेस कर लिया और जीत दर्ज की।

भारतीय टीम प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान टीम प्लेइंग XI:

बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक,  सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *