Swiggy का शेयर हुआ धराशायी, निवेशकों के डूबे 50 हजार करोड़, लिस्टिंग प्राइस से नीचे आया भाव

भारतीय शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ( Swiggy ) के शेयर भी धराशायी हो गए हैं. बीते शुक्रवार को Swiggy का शेयर NSE पर 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 360 रूपये पर बंद हुआ. इस दौरान वो अपने ऑल टाइम हाई से तकरीबन 45 फीसदी नीचे आ चुका है.

इसके एक साल का हाई प्राइस 617.30 रूपये है. इस दौरान निवेशकों के लगभग 50 हजार करोड़ रूपये डूब चुके हैं. नवंबर 2024 में IPO आने के बाद Swiggy का वैल्यूएशन दिसंबर 2024 तक बढ़कर एक लाख 32 हजार 800 करोड़ रूपये पहुंच गया था.

इसके बाद आई गिरावट से 21 फरवरी 2025 तक ये गिरकर 81527 करोड़ रूपये पर जा पहुंचा. इस हिसाब से इसके वैल्यूएशन में 51273 करोड़ रूपये की गिरावट आ गई. Swiggy के IPO की बात करें तो NSE पर ये 420 रूपये और BSE पर 412 रूपये के भाव पर लिस्ट हुआ था.

अब आई गिरावट के बाद इसका भाव 360 रूपये पर आ गया. साल 2025 की शुरूआत से लेकर अब तक Swiggy के शेयर में 33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट की वजह IPO के बाद लगने वाले लॉक इन पीरियड का खत्म होना और कमजोर तिमाही नतीजे हैं.

29 जनवरी को 2.9 मिलियन शेयरों का अनलॉक पीरियड खत्म हुआ था. इसके बाद 31 जनवरी को 03 लाख शेयर और बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए थे. 10 फरवरी को सबसे अधिक 65 मिलियन शेयर अनलॉक हुए थे. इसके बाद 19 फरवरी को एक लाख शेयर अनलॉक हो गए.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. हम किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देते हैं.)

IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले क्या बोली सीमा हैदर? पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किसके साथ, सामने आई सच्चाई!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *